बैंक के नियम--

शाम के 5 बजे थे, बैंक बंद  हो ही रहा था कि-

ब्रांच मैनेजर अरुण के पास बेहद दिलकश और शहद  सी मीठी आवाज में एक भद्र महिला का फोन आया---

" सर, मुझे 2 लाख रुपयों की तुरंत आवश्यकता है और मैं सिर्फ 10 मिनिट में बैंक पहुँच जाऊँगी। क्या आप मेरा इन्तजार कर सकते हैं....?"

उसकी आवाज इतनी मधुर व कर्णप्रिय  थी कि, अरुण  चाहकर भी मना न कर सका,

उसने कैशियर से कहा कि कैश रेडी रखो.. कैशियर ने भुनभुनाते हुए अपने बॉस का ऑर्डर माना..

थोड़ी ही देर बाद एक बदसूरत चेहरे,
बढ़ी हुई तोंद और अज़ीबोगरीब फिगर वाली महिला ने बैंक में प्रवेश किया और अरुण को एक चैक देकर कैश की डिमाण्ड की...

मैनेजर अरुण जो एक बहुत खूबसूरत महिला की अपेक्षा में नैन बिछाये बैठा था, उस  महिला को देख कर  तुरंत अपना इरादा बदल कर बोला,

" देखिए मैडम, आज का कैश क्लोज हो चुका है और आप कल आइएगा "

कैशियर जो रेडी था, ...

ने मैनेजर से पूछा---

" अगर महिला को कैश नहीं देना था तो हमने इतना इन्तजार ही क्यूँ किया ?? "

मैनेजर अरुण ---" देख भाई, मैं उसकी हैल्प तो करना चाहता था  ...

लेकिन,  बैंकिंग का ये, अंतर्राष्ट्रीय नियम है कि---
if words and figures don't match, payment will be declined ... 😝😂😃

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें