Diwali Ki Shubhkamnayein

धनतेरस को धन मिले,
रूपचौदस को रूप,
दिवाली को दीप जले,
गोवर्धन दे शांति,
भाईदूज को बहन का प्यार,
पांच दिनों के त्यौहार में,
मिले खुशियां हज़ार !!!


दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं 
**************************************

Kaam Wali Bayi

पति :- काम के लिए बाई रख लें ???
           तुम थक जाती हो। 
पत्नी:- नहीं चाहिए। 
पति:- क्यों ??
पत्नी:- तुम्हारी आदत मैं अच्छी  तरह जानती हूँ. 
          भूल गए ????
" पहले मैं भी बाई ही थी। "
*************************************

Padosan Ki Help

सच्ची घटना। ....... 
बाजार में कल एक महिला को दोनों हाथों में 
करवाचौथ की लकदक मेहंदी लगवाने के बाद 
याद आया कि  वो अकेले ही स्कूटी पर आयी है। 
जैसे ही उसे पता चला तो काटो तो खून नहीं ,,,,,,,
अब क्या करें। .....???

वो तो भला हो महिला के पडोसी का जो उनको 
देखते ही पहचान गए और महिला की ही स्कूटी 
पर उसको घर छोड़ गए। . 

लेकिन ये ख़ुशी पडोसी के लिए ज्यादा देर 
नहीं रही, जब उसे पता चला कि ....... 
वो तो अपनी स्कूटी और बीवी दोनों को वहीँ 
बाजार में छोड़ आया है। ..... 

आगे का समाचार अभी तक नहीं मिला है. . 
***************************************

Shadi Ke Baad

पत्नी : शादी के पहले आप मुझे कहाँ कहाँ घुमाते थे,
होटल, सिनेमा, आसपास के नज़ारे और न जाने क्या क्या ?

और जब शादी हुयी तो घर के 
बाहर भी नहीं लेके जाते। ...... 

पति: अरी पगली ! तूने कभी चुनाव के 
बाद प्रचार होते देखा है ??
*****************************************

आलम-ए-बेबसी

 क्या बताएं ग़ालिब अपनी नौकरी ज़िन्दगी का आलम-ए-बेबसी 
कि  अब तो दिवाली भी रूठ कर संडे को जा पहुंची। 

.  
सरकारी सेवक। 
*********************************************

Ek Atal Satya

गांव में प्रवचन हो रहे थे। 

महाराज बोले - "मृत्यु एक अटल सत्य है। 
इस गांव का प्रत्येक मनुष्य कभी न कभी अवश्य मरेगा। 

महाराज के वचन सुनकर वहां उपस्थित गांव के सभी श्रोता रोने लगे। 
उन्हीं  के बीच बैठा झामलु ज़ोर  जोर से हंसने लगा। 

 महाराज को उसपर बहुत दया आयी। 
उन्होनें पुछा - " क्यों हंस रहे हो ?
झामलु - "मैं इस गांव का नहीं हूँ "


..... 
महाराज ने उसे तबला फैंक कर मारा। !!!
**********************************************

Katappa Aur Chutti

कर्मचारी : सर छुट्टी चाहिए। 
बॉस : छुट्टी एक शर्त पर मिलेगी , बताओ कटप्पा ने बाहुबली की क्यों मारा ?

कर्मचारी : सर हो सकता है , बाहुबली ने कटप्पा को छुट्टी न दी हो  .. .... 
बॉस  : कितने दिन की छुट्टी चाहिए ??
***************************************************

Swacch Bharat

१००% नया
स्वच्छ भारत 

मास्टर जी : किसके किसके घर लेट्रिंग बानी है ?

गुड़्डू को छोड़ कर सभी बच्चों ने हाथ खड़े कर दिए।

मास्टर जी : गुड़्डू तुमने हाथ क्यों नहीं खड़े किये ???
गुड़्डू : मास्टर जी हमारे घर तो दाल बनी है।


मास्टर बेहोश 
*****************************************

Ullu Ki Narazgi

 एक बार लक्ष्मी जी का वाहन उल्लू उनसे रूठ गया। . 
लक्ष्मी जी ने पूछा  तो बोला की आपकी सब पूजा करते हैं 
मगर मुझे कोई नहीं पूजता 
लक्ष्मी जी बोली कि आज से हर साल मेरी पूजा से ११ दिन पहले 
तुम्हारी पूजा होगी 
उस दिन उल्लू पूजे जाया करेंगे। 
 तब से लेकर आज तक "दीवाली " से ठीक ११ दिन पहले 
"करवाचौथ " मनाया जाता है। 
**************************************************

Acchi Seet

एक आदमी किसी कॉलेज के टॉयलेट में गया. 
अंदर टॉयलेट सीट पर बैठा तो 
देखा सामने दीवार पर लिखा हुआ था-
"इतना जोर अगर पढ़ाई में लगाता 
तो आज किसी अच्छी  सीट पर बैठा होता !::
***************************************

Bhabhi Patakha Hai

कुछ बच्चे सड़क पर अपने पटाखे  जला रहे थे... 
अभी एक पटाखे में चिंगारी लगायी ही थी कि 
सामने से भाभी आती दिखी। . 

सब  चिल्लाने लगे  . . . . . 
भाभी पटाखा है . . . . ... 
भाभी पटाखा है . . . . ... 
भाभी पटाखा है . . . . ... 

भाभी मुस्करायी और :बोली " नहीं रे पागलो , अब 
पहले जैसी बात कहाँ। 
HaPpY DiWaLi In AdVaNcE
*****************************************

Wife Ki साड़ी

Wife ने एक बोर्ड देखा :
बनारसी साड़ी १०/-
नायलॉन ८/-
कॉटन ५/-
wife खुश हो के अपने हसबेंड से : 
मुझे ५०० रूपए दो, मैं ५ साडी खरीदूंगी,
Husband : अरी  ओ बीरबल की माँ , press करने वाले की दुकान है वो। 
****************************************