Ek Mard Ka Dard

पिछले हफ्ते मेरी दाढ़ में दर्द हुआ और  ज़िन्दगी में  पहली बार दांतों के डॉक्टर के पास गया। 
रिसेप्शन में बैठे बैठे मेरी नज़र वहां दीवार पर लगी डॉक्टर की डिग्री पर पड़ी और उस पर लिखे डॉक्टर के नाम  को पढ़ते ही मानो मुझ पर बिजली गिर पडी। 
"डॉ नंदिता प्रधान "
यानि ,स्कूल के दिनों का हमारी क्लास की हीरोइन। 
गोरी चिट्टी, ऊंची लम्बी , घुँघराले बालों वाली खूबसूरत लड़की। 
अब झूठ क्या  बोलूं ,     
क्लास के दूसरे लड़कों के साथ साथ मैं खुद भी उस पर  था, अपनी नंदू पर। 
मेरे दिल की धड़कन बढ़ गयी। 
मेरा नंबर आने पर मैंने धड़कते दिल से , नंदू के चेंबर में  प्रवेश किया। 
उसके माथे पर झूलते घुंघराले बाल अब हट चुके थे, गुलाबी गाल अब फूलकर गोल हो गए  थे,
,नीली आँखें, मोटे चश्मे के पीछे छुप गई थी लेकिन फिर भी नंदू बहुत रौबदार लग रही थी। 
लेकिन उसने मुझे पहचाना नहीं। 
मेरी दाढ़ की जांच हो जाने के बाद मैंने ही उससे पुछा, " तुम कान्वेंट में पढ़ती थी न ???
वो बोली:- "हाँ"
मैंने पुछा:- " १०वीं से कब निकली ?? 1991 में न ??
वो बोली:- करेक्ट ! लेकिन आपको कैसे मालुम ??
मैंने मुस्कुराते हुए जवाब दिया :- " अरे , तुम मेरी ही क्लास में थी। ..... .. "
फिर 
वो 
भैंस ,
चश्मिश,
हथिनी,
मोटी,
भद्दी,
टुनटुन,
मुझसे बोली :-
" सर आप कौन सा सब्जेक्ट पढ़ाते थे ????
:(

Aaj Ki Bahu Ka Nara

Aaj Ki Bahu Ka Nara :-

Mera Baccha Saas Sambhale.....
Saas Ka Baccha Main Sambhal Lungi :)
***************************************
आज की बहु का नारा :-

मेरा बच्चा सास सम्भाले। 
 सास का बच्चा मैं सम्भाल लूंगी। .. :)
***************************************

Girl Hostel Ka Pass

Teacher:- Agar Koi Girls Hostel Ki Taraf Gaya Toh Rs. 100/- Fine

Doosri Baar Gaya toh Rs. 200/-

Teesri Baar Rs. 500/- Ka Fine Lagega...!!!

Haryanvi Student :- Sir Ji! Je Hamne "Pass Banwana Ho To" Kitne Ka Ban Jyavega ..???? !!
***************************************
टीचर :- अगर कोई गर्ल्स हॉस्टल की तरफ गया तो रूपए १००/- फाइन 

दूसरी बार गया तो रूपए २००/-

तीसरी बार सीधे ५००/- का फाइन लगेगा। ......... !!

हरयाणवी स्टूडेंट :- सर जी ! जे हमने पास बनवाना हो तो कितने का बण ज्यावैगा। ........!!!!! 
***************************************

Mastani Aur Kashi Bayi

Ek Ladka Aur Ladki Bajirao Mastani Dekhne Gaye .......
Ladki : Janu, Tumhari Zindagi Mein Toh Koi Mastani Nahi Hai Na??

Ladka: (Man Hi Man Sochte Huye)
Ab Isko Kaise Batau Ki Mastani Toh Ye Khud Hai.
Kashi Bai Toh Ghar Par Baith Kar Matar Ccheel Rahi Hai.
**************************************
एक  लड़का और लड़की बाजीराव मस्तानी देखने गए। .. 
लड़की : जानू, तुम्हारी ज़िन्दगी में तो कोई मस्तानी नहीं है न ?????

लड़का : (मन ही मन सोचते हुए)
अब इसको कैसे बताऊँ कि मस्तानी तो ये  खुद है। 
काशी बाई तो घर पर बैठकर मटर छील रही है। 
**************************************

Iinttrest in Unmarried Women

Biwi : Aap Shadi Ke Baad Se Badal Gaye Ho..
Pati: Maine Tujhe Pehle Hi Bata Diya Tha Ki Mujhe Shadisuda Auraton Mein Bilkul Bhi Inttrest Nahi Hai. 
**************************************
बीवी : आप शादी के बाद से बदल गए हो। . 

पति : मैंने तुझे पहले ही बता दिया था...... 
कि मुझे शादीशुदा औरतों में बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नहीं है। 
**************************************

Biwi Aur News Paper

Papu Ki Biwi Romantic Mood Mein Boli:
" Kash..!!!! Main Ek News Paper Hoti .....
Har Samay Tumhare Hathon Mein Hoti"
...
..
.
..
...
Pappu: " Ek Baar Fir Se Soch Le,
:
Roz Naya News Paper Aata Hai..!
*************************************
पप्पू की बीवी रोमांटिक मूड में बोली :
"काश मैं एक न्यूज़ पेपर होती। ... ... ... 
हर समय तुम्हारे हाथों में होती। . "
:
.. 

.. 
:
पप्पू: " एक बार फिर सोच ले,
.. . 
.. 

रोज़ नया न्यूज़ पेपर आता है। . !"
************************************* 

1 Glass Milk

💝 एक बार एक लड़का
💝 अपने स्कूल की फीस भरने के लिए
💝 एक दरवाजे से
💝 दूसरे दरवाजे तक
💝 कुछ सामान बेचा करता था,

💛 एक दिन उसका
💛 कोई सामान नहीं बिका
💛 और उसे बड़े जोर से
💛 भूख भी लग रही थी.
💛 उसने तय किया कि
💛 अब वह जिस भी दरवाजे पर जायेगा,
💛 उससे खाना मांग लेगा...

❤ पहला दरवाजा खटखटाते ही
❤ एक लड़की ने दरवाजा खोला,
❤ जिसे देखकर वह घबरा गया
❤ और बजाय खाने के उसने
❤ पानी का एक गिलास माँगा....

💙 लड़की ने भांप लिया था कि
💙 वह भूखा है, इसलिए वह
💙 एक.. बड़ा गिलास दूध का ले आई.
💙 लड़के ने धीरे-धीरे दूध पी लिया...

💚 " कितने पैसे दूं ?"
💚 लड़के ने पूछा.
💚 " पैसे किस बात के ?"
💚 लड़की ने जवाव में कहा.
💚 "माँ ने मुझे सिखाया है कि
💚 जब भी किसी पर दया करो तो
💚 उसके पैसे नहीं लेने चाहिए."

💘 "तो फिर मैं आपको
💘 दिल से धन्यवाद देता हूँ."
💘 जैसे ही उस लड़के ने वह घर छोड़ा,
💘 उसे न केवल शारीरिक तौर पर
💘 शक्ति भी मिल चुकी थी ,
💘 बल्कि उसका भगवान् और
💘 आदमी पर भरोसा और भी बढ़ गया था

💔 सालों बाद वह लड़की
💔 गंभीर रूप से बीमार पड़ गयी.
💔 लोकल डॉक्टर ने उसे
💔 शहर के बड़े अस्पताल में
💔 इलाज के लिए भेज दिया...

💜 विशेषज्ञ डॉक्टर होवार्ड  केल्ली को
💜 मरीज देखने के लिए बुलाया गया.
💜 जैसे ही उसने लड़की के
💜 कस्बे का नाम सुना,
💜 उसकी आँखों में चमक आ गयी...

💖 वह एकदम सीट से उठा
💖 और उस लड़की के कमरे में गया.
💖 उसने उस लड़की को देखा,
💖 एकदम पहचान लिया और
💖 तय कर लिया कि वह
💖 उसकी जान बचाने के लिए
💖 जमीन-आसमान एक कर देगा....

🌹 उसकी मेहनत और लग्न रंग लायी
🌹 और उस लड़की कि जान बच गयी.
🌹 डॉक्टर ने अस्पताल के
🌹 ऑफिस में जा कर उस
🌹 लड़की के इलाज का बिल लिया....

🌻 उस बिल के कौने में
🌻 एक नोट लिखा और
🌻 उसे उस लड़की के पास
🌻 भिजवा दिया.
🌻 लड़की बिल का
🌻 लिफाफा देखकर घबरागयी...

💐 उसे मालूम था कि
💐 वह बीमारी से तो वह बच गयी है
💐 लेकिन बिल कि रकम
💐 जरूर उसकी जान ले लेगी...

🍀 फिर भी उसने धीरे से बिल खोला,
🍀 रकम को देखा और फिर
🍀 अचानक उसकी नज़र बिल के
🍀 कौने में पैन से लिखे नोट पर गयी...

🌸 जहाँ लिखा था,
🌸 "एक गिलास दूध द्वारा इस बिल का
🌸 भुगतान किया जा चुका है.
🌸 " नीचे  उस नेक डॉक्टर
🌸 होवार्ड केल्ली के हस्ताक्षर थे.

🌺 ख़ुशी और अचम्भे से
🌺 उस लड़की के गालों पर आंसू टपक पड़े
🌺 उसने ऊपर कि और दोनों हाथ उठा कर
🌺 कहा, " हे भगवान..!
🌺 आपका बहुत-बहुत धन्यवाद..
🌺 आपका प्यार इंसानों के
🌺 दिलों और हाथों के द्वारा
🌺 न जाने कहाँ- कहाँ फैल चुका है."

🌷 अगर आप दूसरों पर..
🌷 अच्छाई करोगे तो..
🌷 आपके साथ भी.. अच्छा ही होगा ..!!



Hawayi Yatra Ka Audit

युद्ध के पश्चात हनुमान जी ने अयोध्या प्रशासन को संजीवनी बूटी लाने के लिए की गयी यात्रा का TA Bill प्रस्तुत किया। ..... 

Auditor ने ३ ऑब्जेक्शन लगाए :
१- हनुमान जी ने उस समय के राजा (भरत ) से यात्रा की पूर्व अनुमति नहीं ली। 
२- च्युंकि हनुमान जी ग्रेड २ के अफसर हैं।  अतः इन्हें हवाई यात्रा की अनुमती नहीं थी। 
 ३- इन्हें केवल संजीवनी बूटी लाने के लिए कहा था, परन्तु इन्होने पूरा पहाड़ उठा कर ज्यादा लगेज के साथ यात्रा की। 
ऑडिटर ने बिल वापस कर दिया। 
राजा राम कुछ नहीं कर पाए और बिल पुनः परीक्षण के लिए मार्क कर दिया। 
चिंतित हनुमान जी ऑडिटर के पास पहुंचे और TA बिल का 20% ऑफर किया। 
अब ऑडिटर ने पुनः परिक्षण किया और इस प्रकार Objection Remove किये-
१- उस समय राम अपनी पादुका के माध्यम से राजा थे, अतः उनकी अनुमति से यात्रा की गयी। 
२- आपातकाल स्थिति में लक्ष्मण का जीवन बचने के लिए की गयी यात्रा में ग्रेड २ अफसर को भी हवाई यात्रा की अनुमति है। 
३- यदि गलत पौधा आ जाता, तो पुनः यात्रा में ज्यादा खर्च होता। 
अतः अधिक लगेज की अनुमति देते हुए बिल पास किया जाता है। 
.. 

जय हो अकाउंट विभाग की !!!
*******************************************

Breaking News

ब्रेकिंग न्यूज़ :
कृपया करके आपके जितने भी रिश्तेदार हल्द्वानी में रहते हैं 
उनको सूचित कर दें कि  
IB, CIA, RAW और दूसरे सूत्रों से पता चला ही कि बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, सब्ज़ी मंडी, कालाढूंगी चौराहा, लालडांठ बस स्टैंड, काठगोदाम रेलवे स्टशन, सुशीला तिवारी हॉस्पिटल, स्टेडियम के पास, LIC ऑफिस के पास, कालाढूंगी रोड के पास, बड़ी मंडी, समाज कल्याण निदेशालय , कृष्णा हॉस्पिटल के पास और छोटी लाइन फाटक के करीब। .. ..... ... .... .... ..... 
 ...... 
... ... 
.. 
तरबूज़ आ गए हैं, 
जाकर खरीद लो !!!!
ध्यान से पढ़ने के लिए धन्यवाद। ... 
*****************************************
Breaking News:
Kripaya Karke Aapke Jitne Bhi Rishtedar Haldwani Mein Rehte Hain, Unko Suchit Kar Dein ki IB, CIA, RAW Aur Dusre Sutri Se Pata Chala Hai Ki Bus Stop, Railway Station, Sabji Mandi, KalaDhungi Chauraha, LalDhant Bas Stand, KaathGodam Railway Station, Sushila Tiwari Hospital, Stadium Ke Pass, LIC Office Ke Pass, KalaDhungi Road, Badi Mandi, Samaj Kalyan Nideshalay, Krishna Hospital Ke Pass Aur Choti Line Faatak Ke Kareeb.............
Tarbooj Aa Gaye Hain, Ja Kar Kharid Lo!!
Dhyan Se Padhne Ke Liye Dhanyawad...
*****************************************